Published On : Fri, Feb 27th, 2015

पवनी : नहर में गिरने से नीलगाय की मौत

Advertisement

Nilgay
पवनी (भंडारा)। पवनी तालुका के गोसेखुर्द बांध के नहर में नीलगाय गिरने से उसकी मौत हो गई. यह घटना कल दोपहर को घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी में तापमान बढ़ने के पहले उमरेड-करहांडा जंगल के वन्यप्राणी गांव की ओर दौड़ लगाते है. इसी प्रकार दुर्घटना में वन्यप्राणियों को अपनी जान गवानी पड रही है. तालुका के वलनी-आसगांव परिसर के कुए में तेंदुआ गिरने की घटना ताजी ही है और यह दूसरी घटना से वन विभाग की चिंता और बढ़ गई. गोसेखुर्द बांध की नहर पवनी शहर से जाती है. बस स्थानक के समीप शेषनगर परिसर की समीप के नहर में नीलगाय गिरी हुई दिखाई दी. नीलगाय पानी की तलाश करते हुए जंगल के समीप से जाने से नहर में गिरी होगी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है.

इस घटना की सुचना प्राप्त होते ही वनकर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पहुंचे. वनकर्मचारियों ने रस्सी की सहायता से नीलगाय को बाहर निकाला. पशु चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Gold Rate
21 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,53,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement