Published On : Thu, Dec 14th, 2017

अमरनाथ मुद्दे पर एनजीटी ने दी सफाई, कहा सिर्फ पवित्र गुफा के सामने रहे शांति

Advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने अमरनाथ की यात्रा पर लगाए जाने वाले जयकारे और मंत्रों के उच्चारण पर रोक लगाने वाले आदेश पर आज सफाई दी है। एनजीटी के अनुसार अमरनाथ को साइलेंट जोन में नहीं रखा गया है।

एनजीटी के अनुसार अमरनाथ की पवित्र गुफा के सामने शांति बनाए रखने की अपील की गई थी। एनजीटी ने साफ किया है कि यह नियम अमरनाथ के किसी अन्य हिस्से पर लागू नहीं होता है। गौरतलब है कि एनजीटी ने अमरनाथ की यात्रा पर लगाए जाने वाले जयकारे और मंत्रों के उच्चारण पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

एनजीटी का मानना है कि अमरनाथ के यात्रियों द्वारा लगाए गए जयकारों और घंटिया-मंजीरे बजाने से पर्यावरण को खतरा पहुंच रहा है।