Published On : Wed, Jan 19th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

‘फंसे मांजे को हटाने में सहयोग करें एनजीओ’

नागपुर: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शहर में बड़ी संख्या में पतंग उड़ाई जाती है। इस बीच शहर में पेड़ों, इमारतों, बिजली के खंभों और बिजली की लाइनों पर मांजा फंसे हुए अवस्था में पाया जाता है।

यह मांजा पक्षियों के साथ-साथ मनुष्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए नागपुर महानगरपालिका के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग ने शहर के नागरिकों के साथ-साथ तमाम एनजीओ से अपील की है कि इस तरह फंसे मांजे को निकालने के लिए वे नागपुर महानगरपालिका का सहयोग करें।

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पतंग उड़ाने के लिए नायलॉन मांजे का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। नायलॉन मांजा बेहद खतरनाक हो सकता है और जानवरों के साथ-साथ इंसानों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

इस कार्य में मनपा ने शहर के तमाम एनजीओ एवं नागरिकों को भाग लेकर सहयोग करने का आवाहन किया है। शहर में कहीं भी नाइलाॅन मांजा मिलने पर मनपा के संबंधित ज़ोनल कार्यालय में संपर्क करें और टोल फ्री नंबर 18002333763 पर कॉल करें, इस आशय का आवाहन ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष ने किया है।

Advertisement
Advertisement