Published On : Fri, May 23rd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

पश्चिम नागपुर: कामगार नगर झोपड़पट्टी के पास नाले में मिला नवजात का भ्रूण, इलाके में सनसनी

Advertisement

नागपुर टुडे, पश्चिम नागपुर – गिट्टी खदान थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन टकली के कामगार नगर झोपड़पट्टी के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि एक आवारा कुत्ता नाले में पड़े नवजात शिशु के भ्रूण के अंग लेकर घूम रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्ता भ्रूण के हाथ और सिर को खा चुका था।

इस भयावह दृश्य को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। घबराए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गिट्टी खदान थाने की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भ्रूण को नाले में किसने फेंका और इसके पीछे क्या मंशा थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और झोपड़पट्टी में रहने वालों से पूछताछ भी की जा रही है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है कि कोई इंसान इतना अमानवीय कैसे हो सकता है।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तत्काल नजदीकी थाने से संपर्क करें।

जांच जारी है।
रिपोर्टर: रविकांत कांबले | नागपुर टुडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement