Advertisement
नागपुर: रवि राणा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधान भवन परिसर में शुक्रवार को हंगामा मचाए जाने की घटना से सबक लेते हुए सुरक्षा रक्षकों ने बुधवार को काफी सतर्कता बरती। मराठा-कुणबी मूक मोर्चा को ध्यान में रखते हुए विधान भवन परिसर में नए प्रवेश पत्रों को जारी नहीं किया गया। इससे विधान भवन परिसर में प्रवेश के लिए पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी। आम तौर पर विधान भवन परिसर में तुरंत पास तैयार कर प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए मीठानीम दरगाह के पास कैमरे के सामने फोटो खिंचवा कर प्रवेश पत्र जारी किया जाता है। लेकिन बुधवार को किसी के प्रवेश पत्र नहीं बनाए गए। इस तरह प्रवेश पर रोक लगाने से ना केवल बाहरी लोग परेशान रहे बल्कि कई विधायक भी इस व्यवस्था से नाराज दिखाई दिए।