नागपूर: हिंगना के नीलडोह स्थित मातोश्री लक्ष्मीबाई कामनापुरे विद्यालय में स्वतंन्त्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धुमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवर खासकर मुख्याध्यापिका भेंडे, संचालक सुरेश कामनापुरे समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी विविध प्रकार के कार्यक्रमों से इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में नेताजी शुभाष चन्द्र बोस के करीबी साथी स्वर्गिय अतुल चन्द्र कुमार के नाती सौम्यजीत ठाकुर भी विषेश अतिथी के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व खुद एक शिक्षक होने के नाते विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा की महत्वपूर्ण भुमिका और उनके नानाजी के बड़े भाई स्वर्गिय अतुलचन्द्र कुमार व फनी मजुमदार जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला. सौम्यजीत भी अपने नाना की तरह शिक्षा व समाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं.
Published On :
Mon, Jan 28th, 2019
By Nagpur Today
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथी स्वर्गिय अतुल चन्द्र कुमार के नाती सौम्यजीत ठाकुर ने किया विद्यार्थियों को मार्गदर्शन
Advertisement
Advertisement