Published On : Mon, Nov 6th, 2017

नेट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 12 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

Advertisement

CBSE-NET-2017
नागपुर: यूजीसी-सीबीएसई द्वारा आयोजित नेट (केंद्रीय पात्रता परीक्षा ) परीक्षा संपन्न हुई. रविवार को शहर के 52 केन्द्रों में करीब 12 हजार विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी. इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा से पहले महिलाओं के मंगलसूत्र, कान की बालियां भी रख ली गईं तो वहीं लड़कों के बेल्ट,पर्स समेत घड़ियां और मोबाइल भी रख लिए गए थे. जिसके कारण महिलाओं और लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बार केन्द्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पहले जैसी दिखाई नहीं दी. परीक्षा 3 चरणों में सम्पन्न हुई. पहला पेपर 9:30 बजे से लेकर 10:45 तक चला यह पेपर जनरल नॉलेज पर आधारित था. जिसमें 50 प्रश्नों के लिए 100 अंक थे. दूसरा पेपर 11:15 बजे शुरू हुआ था. यह सम्बंधित विषय से था. इसमें भी 50 प्रश्नों के लिए 100 मार्क्स थे. तीसरा पेपर 2 बजे से लेकर 4 :30 बजे तक चला. जिसमें 75 प्रश्नों के लिए 150 मार्क्स थे. सीबीएसई स्कूलों के साथ ही अन्य कॉलेजों में भी परीक्षा थी.

तीसरे पेपर के लिए ढाई घंटे का समय था. लेकिन ज्यादातर विद्यार्थियों के पेपर एक घंटे में ही सम्पन्न हो जाने की वजह से उन्हें करीब डेढ़ घंटे फिजूल बैठना पड़ा. तीसरे पेपर के ढाई घंटे के समय को लेकर भी विद्यार्थियों ने बताया कि तीसरे पेपर के लिए ढाई घंटे का समय ज्यादा होता है. उसे कम किया जाना चाहिए. इस बार सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. अगले वर्ष से एक ही बार नेट की परीक्षा लिए जाने की वजह से इस बार ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा यह परीक्षा दी गई.