Advertisement
नागपुर. रंजिश के चलते पड़ोसियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 भाइयों पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस ने भंते कौशल्यानगर निवासी मोहम्मद अशरफ शहाबुद्दीन अंसारी (25) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
आरोपियों में शहजाद अंसारी, शमशाद अंसारी और उनके 5-6 साथियों का समावेश है. शहजाद और शमशाद से अशरफ के परिवार का पुराना विवाद चल रहा है. बुधवार की सुबह अशरफ का छोटा भाई आरोपियों के घर के सामने घूम रहा था. इसी बात पर शहजाद और शमशाद ने उससे विवाद और मारपीट शुरू कर दी. अशरफ का मंजलाभाई बीचबचाव करने पहुंचा तो उससे भी मारपीट करने लगे. फोन कर अपने 5-6 साथियों को बुला लिया.
अशरफ और उनके दोनों भाइयों पर बल्ली से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जरीपटका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.