Published On : Tue, Sep 18th, 2018

Bigg Boss 12: नेहा पेंडसे का पोल डांस देखकर आपको याद आ जाएगा सनी लियोन का ये मेरा दीवानापन वाला डांस

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस लेकर हाजिर हो चुके हैं. 16 सिंतबर से बिग बॉस 12 की शुरुआत हो चुकी है. 16 सितंबर को बिग बॉस का पहला शो ऑन एयर हुआ था जिसमें शो के होस्ट सलमान ने जनता को शो के कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाया था. इन्हीं कंटेस्टेंस्ट्स में से एक हैं नेहा पेंडसे. हो सकता है कि इससे पहले तक आप नेहा को ना जानते हों लेकिन ये पक्का है कि अब आप नेहा को ना सिर्फ जानने लगेंगे बल्कि उनके दीवाने भी हो जाएंगे.

View this post on Instagram

PROGRESS… Coz it's stimulating and satisfying #poleislife @aarifa.pole.burnt

A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

बता दें कि अपने किलर लुक की वजह से नेहा के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक ऐसी चीज है जो नेहा को खास बनाती है, और वो है नेहा का पोल डांस. जी हां नेहा पेंडसे एक परफेक्ट पोल डांसर हैं. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने पोल डांस की कई वीडियो भी शेयर की हुई हैं जिससे ये तय है कि जल्द ही शो में लोगों को बेहतरीन पोल डांस देखने को मिलने वाला है.

अगर आप पहले से बिग बॉस देख रहे हैं तो आपको याद ही होगा कि जब सनी लियोन बिग बॉस के घर में थीं तब उन्होंने भी ये मेरा दीवानापन गाने पर पोल डांस किया था जो सबको पसंद आया था. अब दर्शकों को इंतजार है नेहा के पोल डांस का.

बिग बॉस के दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि नेहा भी जल्द ही उन्हें एक सेक्सी पोल डांस दिखाएगी. नेहा इससे पहले टीवी और कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी है. इसके अलावा नेहा फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा को भी होस्ट कर चुकी हैं.

बिग बॉस 12 की थीम है विचित्र जोड़ी. नेहा के अलावा शो में दीपिका कक्कड़, अनूप जलोटा, करणवीर बोहरा और अन्य कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए हैं. अब देखना मजेदार होगा कि इस बार की नई थीम दर्शकों के लिए क्या खास लेकर आती है. बता दें कि आने वाले शो में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंस्ट हितेन तेजवानी और हीना खान भी दिखाई देंगे. खैर अब जब बिग बॉस शुरू हो गया है तो दर्शकों को इंतजार है मनोरंजन का.

Credit: India.com

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement