Advertisement
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का फेमस सॉन्ग राते दिया बुताके को यूट्यूब पर 125 मीलियन व्यू मिल गए हैं, पवन सिंह और आम्रपाली का वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यह गाना भोजपुर से मशहूर एक्टर पवन सिंह की फिल्म ‘सत्या’ का प्रमोशनल सॉन्ग है ‘राते दिया बुताके’ गाने में आम्रपाली दुबे पवन सिंह के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की जोड़ी ने ऐसा कमाल किया है कि लोग गाने और डांस के दीवाने हो गए हैं.