नागपूर : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ द्वारा हालहीमे नेहा सुमुख मिश्रा को “ऐन अनालीटीकॅल स्टडी ऑफ हुमन रीसोर्स मैनेजमेंट प्रक्टीसिस अडॉप्टेड बाय स्टार हॉटेल्स ऑफ नागपूर सिटी” इस विषय के लिये बिज़नेस एंड मैनेजमेंट के विभाग के अंतर्गत पी.एच.डी. प्रदान की है. उन्होने अपनी उपलब्धी पर उनके गाइड डॉ. बबनराव तायवाडे एवं पी.एच.डी विभाग के एच. ओ. डी. डॉ.अनंत देशमुख एवं उनके पती श्री.सुमुख मिश्रा को दिया हैI
Advertisement









