Published On : Mon, Jan 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

एनडीएस ने किया 8,100 पतंग जब्त

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका की उपद्रव खोजी दल ने पांचपावली पुलिस के सहयोग से प्लास्टिक पतंगों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया और शुक्रवार रात को बंगाली पंजाब रेलवे क्रॉसिंग के पीछे 8,100 पतंगों को जब्त किया.नियमों का उल्लंघन करने वालों से 10 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. जब्त की गई पतंगों की कीमत 87,150 रुपए है.

मुखबिरों के माध्यम से खुफिया जानकारी मिली कि पांचपावली स्टेशन के अंतर्गत आशीनगर ज़ोन में बंगाली पंजाब रेलवे क्रॉसिंग के पीछे मोहम्मद खान के घर पर प्रतिबंधित प्लास्टिक पतंगों का अवैध भंडार है. इसके बाद एनडीएस टीम और पाचपावली पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आशीनगर ज़ोन एनडीएस प्रमुख सोनोने और उनके दल ने मोहम्मद खान के घर से करीब 87,150 रुपए की 8,100 प्लास्टिक पतंगें जब्त कीं. चूंकि यह मोहम्मद खान का यह दूसरा आपराधिक मामला था, इसलिए उससे महाराष्ट्र प्लास्टिक बैग अधिनियम 2006 और महाराष्ट्र डिग्रेडेबल एंड नॉन-डिग्रेडेबल वेस्ट एक्ट 2006 के तहत 10 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement