नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने शुक्रवार को दोन शादी समारोह की जगह समेत 26 दूकान-प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और उनसे कुल मिलकर 2.5 लाख का जुर्माना वसूला। आशीनगर ज़ोन की टीम ने वीनस क्रिटीकल केयर अस्पताल को 40 हज़ार रुपए का जुर्माना सामान्य कचरे में जैविक कचरा डालने के लिए किया। इसी तरह गांधीबाग ज़ोन और सतरंजीपुरा ज़ोन के टीमों ने दो अलग अलग शादी समारोह में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए दस हज़ार रूपए का जुर्माना वसूला। टीम ने 43 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार तथा उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन के मार्गदर्शन में मनपा की टीमों ने यह कार्रवाई की।
Published On :
Fri, Jun 4th, 2021
By Nagpur Today
शादी समारोह समेत 26 प्रतिष्ठानों पर एनडीएस ने की कार्रवाई
Advertisement