Published On : Thu, May 31st, 2018

मुख्यमंत्री के साम, दाम दंड भेद की नीति पर भारी पड़ी पटेल-पडोले की दोस्ती

Advertisement


भंडारा: भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को मतगणना शुरू है। दोपहर एक बजे तक लगभग 12 राउंड की गिनती हो चुकी है जिसमे राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार मधुकर कुकड़े 10 हजार से भी ज्यादा मतों से आगे चल रहे है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले पिछड़ते दिख रहे है। 10 वे राउंड में बीजेपी उम्मीदवार को मामूली बढ़त मिली लेकिन अगले ही राउंड में वो फिर पीछे हो गए। जिस तरह से मतगणना के परिणाम सामने आ रहे उसके अनुसार राष्ट्रवादी पार्टी आसानी से जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है।

आने वाले एक घंटे में स्थिति लगभग स्पस्ट हो जाएगी। इस सीट पर बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने के बाद सांसद बने नाना पटोले के इस्तीफे के बाद यहाँ उपचुनाव हुआ। पटोले ने बीजेपी छोड़ इस्तीफ़ा देने बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए। उपचुनाव में कांग्रेस-राष्ट्रवादी पार्टी साथ आयी जिससे पटोले के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे एनसीपी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल से उनकी फिर से दोस्ती हुई। दोनों ने साथ मिलकर चुनाव प्रचार किया। मतदान के दिन ईवीएम मशीन और व्हीव्हीपैट मशीन को लेकर सामने आयी तकनीकी दिक्कतों को लेकर बीजेपी पर पटेल ने निशाना साधा था।