Published On : Mon, Oct 17th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

काटोल पंस चुनाव में राकांपा एवं मित्र पार्टियों का वर्चस्व बरकरार

Advertisement

संजय डांगोरे अध्यक्ष और निशिकांत नागमोते उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए

नागपुर: पंचायत समिति चुनाव में राकांपा और मित्र दल सत्ता में रहे और संजय डांगोरे को अध्यक्ष और कांग्रेस के निशिकांत नागमोते को उपाध्यक्ष चुना गया। आठ सदस्यीय पंचायत समिति में एनसीपी के चार सदस्य हैं। भाजपा के दो सदस्य और कांग्रेस के एक सदस्य का चयन हुआ है। पूर्व अध्यक्ष धम्मपाल खोबरागड़े शेकाप के अध्यक्ष भी उम्मीदवार थे। इस समय अध्यक्ष पद के लिए राकांपा के संजय डांगोरे ने नामांकन किया था, जबकि अध्यक्ष पद के लिए प्रतिभा ठाकरे का आवेदन भाजपा की ओर से और लता धारपुरे ने उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था। लेकिन चूंकि बहुमत एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के पास है, अंत में एनसीपी के उम्मीदवार काटोल पंचायत समिति के अध्यक्ष थे।

शनिवार 15 अक्टूबर को पंचायत समिति काटोल कार्यालय में हुई विशेष बैठक में राकांपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय डांगोरे और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार निशिकांत ने आठ में से छह मत पाकर जीत हासिल की। चुनाव निर्णय अधिकारी तहसीलदार अजय चरडे ने चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कार्याध्यक्ष पद का चुनाव समाप्त होते ही राकांपा, कांग्रेस और शेकाप के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की आवाज से जय-जयकार की। गुलाल फेंककर और गुलदस्ते और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई।

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, शेकाप नेता राहुल देशमुख, पूर्व अध्यक्ष धम्मपाल खोबरागड़े, शहर प्रमुख गणेश चन्ने, अजय लडसे, डॉ अनिल ठाकरे, पुर्व उपाध्यक्ष अनुराधा खराडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश वासु, किरण भोयर, प्रशांत पवार, भूषण मुसाले, किरण वानखेड़े, विजय दहात, चेतन भोयर, पूर्व अध्यक्ष उदय ठाकरे, बालू नसरे, महले अमित काकड़े, तारकेश्वर शेलके, गणेश सावरकर, संदीप ठाकरे, शिवाजी देवारे, बबलू इंगोले, नीलेश दुबे, विजय दहत , वैशाली डांगोरे, जितेंद्र डांगोरे, दिलीप तिजारे, प्रमोद धरपुरे, शंकर पाटिल, नरेश नारनवारे, नितिन पर्वत, भूषण वरोकर, प्रेमचंद दुपारे मुस्तफा शेख, दिगंबर मुसाले, नामदेव रोंगे आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement