Published On : Sat, Jan 24th, 2015

गड़चिरोली : नक्सलियों ने जलाये 13 वाहन

Naxal Torch 13 Vhicles
गड़चिरोली।
धानोरा उपविभाग अंतर्गत आनेवाले पोमके गट्टा (फु.) क्षेत्र में गुरुवार 22 जनवरी दोपहर 2 बजे के करीब अज्ञात नक्सलियों ने 13 वाहन जला दिये.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनोरा उपविभाग अंतर्गत आनेवाले गट्टा (फु.) क्षेत्र में सरला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एडमपल्ली-कोरकुटी सड़क निर्माणकार्य शुरू था. इसी दौरान अचानक नक्सालियों ने कार्यरत कामगारों को मारपीट की. वहीं वाहनों की तोड़फोड़ कर वाहनों को जला दिया तथा सड़क का निर्माणकार्य बंद कर दिया और जंगल में फरार हो गये. इसमें 8 ट्रैक्टर, 2 ट्रक, 2 जेसीबी, 1 रोडरोलर का नुकसान हुआ है. पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above