Published On : Tue, Jul 10th, 2018

नागपुर विधान भवन पर नक्सली खतरा

Advertisement

नागपुर : यहां महाराष्ट्र विधान भवन पर नक्सली खतरे की आशंका है। विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर ने सुरक्षा अधिकारियों को ज्यादा सतर्क रहने का आदेश दिया है। गौरतलब है नागपुर विधान भवन से नक्सलग्रस्त क्षेत्र काफी करीब है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धमकी मिली थी।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नक्सलियों के निशाने पर हैं। पुलिस महकमे ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी है।

सोमवार को विधान परिषद के सभापति ने मंत्रियों और विधायकों को भी आदेश दिया है कि जो भी उनसे मिलने आए, उन्हें वे अपने निवास स्थान पर बुलाएं। किसी भी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात या बैठक अपने बंगले पर ही करें। विधायकों और मंत्रियों के निजी सचिवों को पास के साथ पहचान पत्र जारी किया जाएं। विधान भवन के अंदर खाद्य पदार्थ बेचने के लिए आने वाले लोगों को पूरी जांच हो।