Published On : Sun, Jul 19th, 2020

गोंदिया : नक्सल प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य शिविर , मुफ्त दवाएं व मास्क का वितरण

Advertisement

जिला पुलिस प्रशासन की सराहनीय पहल

गोंदिया :जंगल क्षेत्र से घिरे आदिवासी गांवों में स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक प्रमुख समस्याएं है तथा वर्तमान में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है, इसी के मुद्देनजर आदिवासी नागिरकों को कोरोना वायरस के संदर्भ में जानकारी देने तथा गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से गोंदिया जिला पुलिस दल की ओर से सालेकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सशस्त्र दूरक्षेत्र बिजेपार स्थित ग्राम मरामजोब यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 18 जुलाई शनिवार को किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे, अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के विशेष मार्गदर्शन तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालकुल की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की ब्लॅड प्रेशर, शुगर, बुखार, व अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों का औषधोपचार करते हुए होमियोपैथिक दवा का वितरण किया गया।

लगभग 179 महिला, पुरूष व बच्चों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा उन्हें कोरोना वायरस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देकर वायरस से बचाव हेतु उचित मार्गदर्शन किया गया। साथ ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालींदर नालकुल के हस्ते 179 लोगों को मास्क का वितरण किया गया।

शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजेपार के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सुखदा पांडे, डॉ. ठाकरे की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

सालेकसा थाना प्रभारी डुणगे, बिजेपार के प्रभारी अधिकारी दिपक जमदाडे, परिवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग मुंडे, राजीव केंद्रे व पुलिस विभाग कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के तहत इंफ्रारेड फोरहेड थर्मामिटर तथा ऑक्सीमिटर द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई।

इस अवसर पर सरपंच सौ. गायत्री राणे, उपसरपंच दिपक नेताम, ग्रा.पं. सदस्य नुतनलाल तुरकर, सौ. गीताबाई उईके प्रमुखता से उपस्थित थे।