Published On : Tue, Jun 22nd, 2021

नवोदय बिझनेस असोशिएशन ने किया मनोज बंड का सम्मान

Advertisement

नागपुर : नवोदय बिझनेस असोसिएशन नागपुर ने नगर के कर्मठ समाजसेवी मनोज बंड का मंगलवार को असोसिएशन के कार्यालय में सम्मान किया.

समारोह प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, उन्नति फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल कोटेचा प्रमुखता से उपस्थित थे. नवोदय बिझनेस असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा ने प्रास्ताविक और मनोज बंड का परिचय दिया. मनोज बंड को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, सम्मान पत्र देकर मनोहरलाल आहूजा, अतुल कोटेचा, रामावतार अग्रवाल सम्मान किया.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसरपर अतुल कोटेचा ने कहा मनोज बंड कर्मठ सेवाभावी कार्यकर्ता हैं. पिछले वर्ष कोविड-19 के लॉकडाउन जरूरतमंद, गरीब, निर्धन लोगों को भोजन के पैकेट, जीवनावश्यक वस्तुओं की किट पहुचाई हैं. मैंने स्वयं ने मनोज बंड से कुछ लोगो तक मदद पहुचाने के लिए संपर्क किया था और मनोज ने तत्काल उन लोगो तक मदद पहुचाई यह मेरा अनुभव हैं. मनोज से मेरी पिछले 25 वर्षों से मित्रता हैं सामाजिक कार्य में सराहनीय कार्य किया हैं.

मनोज बंड ने सम्मान में कहा यह मेरा अकेले का सम्मान नहीं मेरे सभी पुलक मंच परिवार के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हैं. मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता हमारे मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया इसलिए हम जन जन की मदद कर सके.

समारोह में रामावतार अग्रवाल, प्रकाश डागा, अलीम धरती, माधव अलानी, कमलेश वसानी, नवीन गुप्ता, सुनील गुलाटी, रमेश साहू, इकबाल भाई आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement