Published On : Fri, Nov 21st, 2014

वणी में नवकुंडात्मक श्रीराम यज्ञ 25 से


वणी (यवतमाल)।
स्थानीय श्री कालाराम मंदिर उत्सव समिति की ओर से आगामी 25 से 27 नवम्बर के बीच शहर में कलश यात्रा के साथ ही नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव का भव्य कार्यक्रम होगा. इसी संदर्भ में महोत्सव की जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं.

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिंगणघाट के पंडित गोविंद महाराज रूपनारायण जोशी नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति देंगे. इसमें मुन्ना महाराज मूलचंद तुगनायक, वणी प्रवचनकार होंगे. मंगलवार को सुबह श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर से कालाराम मंदिर तक प्रमुख मार्गों से होते हुए कलशयात्रा निकलेगी. उसके बाद श्री विनायक की स्थापना, संगीतमय प्रवचन व श्रीराम कथा होगी. दोपहर प्रायश्चित्य हवन, दशविधि स्नान, श्री गणेश पूजन, पुण्याहवाचन, घटस्थापना आदि कार्यक्रम होंगे. बुधवार को श्रीराम जानकी अभिषेक, तुलसी अर्चना, देवका स्थापना, संगीतमय श्रीराम कथा, अग्नि स्थापना, हवन प्रारंभ होगी. गुरुवार को श्रीराम जानकारी मंगलस्नान के बाद श्रीराम जानकी विवाह उत्सव, संगीतमय रामकथा, पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में शहर के तमाम भक्तों को भारी संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील श्री कालाराम मंदिर उत्सव समिति के सुभाष आवारी, अनिल येनमूलवार, सुरेश गुप्ता, प्रवीण रामावत, अशोक बतरा, बाबाराव राऊत, राजू गव्हाणे, पुरुषोत्तम नवहारे, राजेन्द्र मुरस्कर, पंकज ओचावार, कैलाश नवघरे ने की है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above