नागपुर: सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक श्री राजपूत का सत्कार राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में किया गया. शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि संगठन हमेशा पुलिस को पुलिस मित्र बनकर सहकार्य करते रहेगा. इस अवसर पर अमोल पालपल्लीवार,राकेश बोरिकर,अमित पिचकाटे,अनिल बोकडे, राहुल पांडेय,विद्यार्थी अध्य्क्ष रवि पराते, कार्यध्य्क्ष रुद्र धाकडे, अक्षय मोहाडिकर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Published On :
Tue, Mar 5th, 2019
By Nagpur Today
राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस ने किया सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक का सत्कार
Advertisement