Published On : Thu, Nov 29th, 2018

सुपारी, तंबाकू और व गुटखे को लेकर राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस आक्रमक

Advertisement

सड़ी सुपारी व गुटका व्यापारीयो से अन्न व औषधि प्रशाशन के अधिकारियों की साठगांठ का आरोप

नागपुर: राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस की ओर से सड़ी सुपारी, गुटका व सुगंधित तंबाकू के विरोध में गोलीबार चौक पर जोरदार आंदोलन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व जिल्हाध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने किया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि बाजार में सड़ी सुपारी नाइजीरिया व इंडोनेशिया से सस्ते दामो में लाकर बेची जा रही है. महाराष्ट्र राज्य में गुटका व सुगंधित तम्बाकू पर बंदी होने के बाद भी भारी मात्रा में गुटका व सुगंधित तंबाकू बाजार में बेची जाती है. उन्होंने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी पर भी साठगांठ का आरोप लगाया.

उन्होंने बताया कि सड़ी हुई सुपारी को सल्फ़र डायऑक्साइड नाम के रसायन (एसिड) से पका कर सड़ी सुपारी की क्रशिंग कर उसे बेचा जा रहा है. जिसके सेवन से युवाओं को घेंघा, कैंसर, मुंह में छाले, हाई ब्लड प्रेशर, चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन, अनिद्रा, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग, दमा, मानसिक अवसाद जैसी बीमारीया हो रही हैं. इसकी रोकथाम न होने पर आंदोलन को और भी तेज करने की चेतावनी दी गई है.

इस अवसर पर मध्य नागपुर राकांपा अध्यक्ष मिलिंद मानापुरे, व्यापारी आघाड़ी अध्य्क्ष स्वप्निल अहिरकर, मध्य नागपुर अध्यक्ष अनिल बोकड़े, संजय धापोडकर, विद्यार्थी अध्यक्ष रवि पराते, राकेश बोरिकर, तौसिफ शेख, नागेश देड़मुठे, नीरज तवानी, स्वप्निल खापेकर, अमोल पालपल्लीवार, अज़हर पटेल, अमित दुबे,अमित पिचकाटे, सूफी टाइगर, राजेश आत्राम, राहुल पांडे, रूद्र धाकडे, कमलेश बांगडे, सैय्यद शाहबाज़, समीर शेख, रजत अतकरे, विक्की आदमने, राहुल पखाले, प्रशांत बसिने, राकेश वालदे, किशोर कोंडे, केशव शाहू, जावेद खान, कमलजीत सिंह कोचर, अब्दुल गनी, दयाशंकर दुबे,अतुल कुमरे, प्रकाश कुंटे, आकाश चिमनकर, विक्रम बिसोपे, प्रदीप शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.