नागपुर : राष्ट्रीय समाज पक्ष के उपाध्यक्ष तथा राज्य के दुग्ध और मत्स्य विकास मंत्री महादेवराव जानकर ने बिना शर्त लोकसभा में दिया भाजपा को अपना समर्थन
राष्ट्रीय समाज पक्ष तथा भाजपा के अंतर्गत गठबंधन होते हुए भी लोकसभा में एक भी सीट राष्ट्रीय समाज पक्ष को नहीं दी गई बावजूद इसके इस गठबंधन वाली पार्टी ने दोस्ती मैं बिना शर्त इमानदारी बरत ने का उदाहरण प्रस्तुत किया .
राज्य के बाहर कई लोकसभा सीटों पर राष्ट्रीय समाज पक्ष अपने उम्मीदवार उतार चुका है किंतु महाराष्ट्र में नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री के कहने मात्र से सभी 48 सीटों पर बिना किसी शर्त समर्थन देने की बात मंत्री महादेवराव जानकर ने आज कही है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement