नागपुर: दशक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नागपुर के 3 स्केटर्स ने विजाग में 57वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीते और वे बहुत ही जल्द देश के लिए भी खेलते हुए नजर आयेंगे।
यशस्वी स्केटर्स मे मिहिका अगाशे – 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़, शरविल पांडिलवार – 1 सिल्वर, नाव्या सरोदे – 1 ब्रॉन्ज़, खुशी लखोटिया – 2 गोल्ड हैं। स्केटर्स और उनके माता-पिता इस प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं, स्केटर्स बच्चों ने और उनके परिजनों ने इसका पुरा श्रेय कोच टिफन सिन्हा और सुचित्रा दांडेकर को दिया है।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement