नांदागोमुख (नागपुर)। हाल ही में 10 वी के परिणाम जाहिर हुए. जहां गोमुख विद्यालय ने इस वर्ष भी अच्छे परिणाम की परंपरा कायम रखी हे. विद्यालय का 10 वी का परिणाम 96.30 प्रतिशत रहा है. गोमुख विद्यालय से 10 वी की परीक्षा में 81 छात्र बैठे थे. जिसमें से 29 मेधावी छात्र, 32 छात्र प्रथम श्रेणी, 16 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा 1 छात्र तृतीय श्रेणी ऐसे कुल 78 छात्र पास हुए है.
विद्यालय की मेधावी छात्र में दिव्या किशोर बावनकर ने 91.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही जबकि सीमा नरेंद्र मोवाडे व सिमरन सुरेश सोमकुवर 90.60 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रही तथा प्रज्वल देवराव पावड़े 88.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहा. शिवानी ने गणित विषय में 100 मे से 100 गुण प्राप्त किये है.
मेधावी छात्रा का मुख्यध्यापक साहेबराव इंगले, पर्यवेक्षक अशोक डोंगरे, ई.जी मंडलिक, शिक्षक संजय मोवाड, शिरीष इंदखे, सेवानिवृत्त शिक्षिका शीला पुरी ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकानाए दी. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.