Published On : Sun, Oct 19th, 2014

चंद्रपुर में कमल का कमाल

Advertisement

Nana Shamkule & hansraj ahir
चंद्रपुर।
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी नाना शामकुले ने शिवसेना के किशोर जोरगेवार को 30474 वोटों से पराजित किया. जीत हासिल करने के बाद विजयी रैली निकली गई. इस दौरान सांसद हंसराज अहीर, विजय मोगरे, जि.प. सभापति देवराव भोंगले आदि शामिल थे. पहले राउंड से भाजपा के शंकुले ने बढ़त हासिल की जो अंतिम राउंड तक बनी रही. 25 वें राउंड में भाजपा के शामकुले को 80847, शिवसेना के किशोर जोरगेवार को 50373, कांग्रेस के महेश मेंढे को 25044 और राकां के अशोक नागापुरे को 7409 वोट प्राप्त हुए. चंद्रपुर विस क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार महेश मेंढे के प्रचार के लिए कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने काफी प्रयास किये थे. जीत हासिल करने प्रचार-प्रसार, सभाएं ली गई. डोअर टू डोअर जाकर नागरिकों से संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया.

मुनगंटीवार ने सबसे अधिक वोटों से दर्ज की जीत
बल्लारपुर विधानसभा से भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के घनश्याम मूलचंदानी को 43600 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. बसपा के राजेश सिंह को 10344 वोट मिले. जिले की 6 विधानसभा सीटों में मुनगंटीवार ने सबसे अधिक वोट हासिल कर सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. मुनगंटीवार को 103718, मूलचंदानी को 60118 वोट मिले.

Sudhir mungantiwar
भांगड़िया ने रचा इतिहास

चिमूर विधानसभा से भाजपा के कीर्तिकुमार भंगडिया ने कांग्रेस के डॉ. अविनाश वारजुरकर को 25155 वोटों से पराजित कर इतिहास रच दिया. चिमूर विधानसभा पर अधिकतर कांग्रेस का विधायक रहा है. इस सीट से सबसे अधिक 27 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. शिवसेना के गजानन बुटके 12105 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ब्रह्मपुरी में कांग्रेसी विधायक
ब्रह्मपुरी विधानसभा में कांग्रेस के विजय वडेट्टीवर ने भाजपा के अतुल देशकार को 13772 वोटों के अंतर से पराजित कर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी. राकां प्रत्याशी संदीप गड्डमवार 44669 के वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. विजय वडेट्टीवर को 70228, भाजपा के अतुल देशकर को 56456 वोट मिले.

Kirtikumar bhangdiya
वरोरा में फड़का शिवसेना का झंडा

वरोरा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार सुरेश उर्फ़ बालू धनोरकर ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के संजय देवतले को 2004 वोटों के अंतर से पराजित किया. शिवसेना के धनोरकर को 53877, भाजपा के संजय देवतले को 51877 और कांग्रेस की डॉ. आसावरी देवतले को 31033 वोट मिले. चुनाव निर्णय अधिकारी उपविभागीय अधिकारी लोंढे ने विजयी उम्मीदवार की घोषणा की. परिणाम घोषित होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ विजयी रैली निकाली गई. इस दौरान रैली में वरोरा तहसील अध्यक्ष नितिन मत्ते, दत्ता बोरिकर तथा शिवसेना के नेताओं ने हिस्सा लिया. विजयी रैली पूर्व धनोरकर ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Advertisement
Advertisement