नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से शुरू इंटर महाविद्यालय स्विमिंग कॉम्पिटिशन 2017 में नकुल भोयर ने 1500 मि, 400 मि, 200 मि फ्री स्टाइल में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किए है. नकुल नंदनवन प्रियदर्शनी जे.एल.कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग का विद्यार्थी है. इसके प्रशिक्षण के लिए नकुल ने काफी मेहनत की है. प्रशिक्षक संजय बाटवे के मार्गदर्शन में नकुल रोज कामगार कल्याण व मेडीकल कॉलेज के स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस करता था. नकुल द्वारा यह मेडल हासिल करने के बाद प्रियदर्शिनी कॉलेज के प्राचार्य शेंडे, प्रो. मंथेना, प्रो. हरड़े और प्रो.नन्दूरकर ने नकुल को बधाई दी है.
Published On :
Thu, Sep 28th, 2017
By Nagpur Today
इंटर कॉलेज स्विमिंग कॉम्पिटिशन में नकुल ने हासिल किए 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल
Advertisement








