Published On : Tue, Sep 13th, 2016

वर्षो से तैनात “राइटरो” का तबादला कर “लाइन ड्यूटी” पर भेजे

Advertisement

Nagpur Policeपुलिस विभाग में बढ़ते भ्रस्टाचार को पूर्णतः ख़त्म करने के लिए नागपुर शहर अन्तर्गत सभी ज़ोन सह जोन अन्तर्गत सभी थाने में वर्षो से तैनात ” राइटर” को तत्काल तबादला कर “फील्ड ड्यूटी” पर भेज दिए जाने से आधे से अधिक भ्रस्टाचार सम्बंधित क्षेत्र से ख़त्म हो जायेगा।अक्सर देखा गया है कि जिन-जिन के पास “राइटर” है,वैसे पदों के “बॉस” समय दर समय बदल जाते है,लेकिन “राइटर” जस के तस बने रहने के कारण पुलिस विभाग में भ्रस्टाचार फलने-फूलने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहा.

यह भी सत्य है कि तबादले के बाद नए अधिकारी ( जिनके पास “राइटर” है ) को सम्बंधित क्षेत्र की सभी प्रकार की लाभप्रद “फीडबैक” आजतक “राइटर” ही दिया करता है.एक ही जगह व पद पर लंबे वर्षो से कार्यरत होने के कारण क्षेत्र में “बॉस” से ज्यादा “राइटर” की इज्जत होती है,वही परिस्थिति की नजाकत को समझ बिना झंझट किये लाभार्थी बने रहने वाले सभी “राइटर” के बॉस अपने “राइटर ” को खुली छूट के साथ महत्त्व देते रहे है,नतीजा थाने की मदद से स्वयं का लाभ उठाने वाले अधिकतर “राइटर” को पक्ष में लेकर अपना स्वार्थ पूरा कर लेते है.

इसलिए शहर के जागरूक नागरिकों में राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि पुलिस विभाग में भ्रस्टाचार ख़त्म करने की घोषणा बारंबार करने एवं विपक्ष द्वारा हमेशा “नागपुर को क्राइम कैपिटल” की संज्ञा देने से बचाने के लिए नागपुर जिले में पुलिस विभाग में जितने भी “राइटर” पद पर तैनात है,उन्हें तत्काल तबादला कर “लाइन ड्यूटी” में लगाया जाये,अगर सही मायने में विपक्ष द्वारा लगाए गए दाग मिटाना हो तो.

दूसरी ओर जोन-५ कार्यालय की नींव गैरकानूनी कृतकर्ताओ के मदद से रखी जाने के कारण “शहर पुलिस के सिंघम” के कार्य प्रणाली पर उंगलिया उठाने का दौर शुरू है.

हुआ यूँ कि जोन-५ कार्यालय के लिए भाजपा मंत्री के तय योजना के तहत कामठी शहर के इर्द-गिर्द जगह ढूंढा जा रहा था.तो एक ब्याज पर पैसे चलाने वाले का बंगला उनके दो अभिन्न मित्र शर्मा बंधू ने संबंधितों को सुझाया।अब यह ब्याज पर पैसे चलाने वाला शर्मा बन्धुओं का ही अधिकांश पैसा चलाता है,एक शर्मा बंधू क्रिकेट के सट्टे का बड़ा कारोबारी तो दूसरा बिल्डर है.

दोनों के काले धन को ब्याज पर चलाने का काम उक्त बंगले का मालिक करता है.और जब से उनके बंगले में जोन-५ का कार्यालय खुल गया तब से उक्त तिकड़ी की दहशत सम्पूर्ण कामठी में बोल रही है.क्या यह गैरकृत कर्ताओं को शह देने के लिए जोन-५ का कार्यालय लोढा के बंगले में खोला गया है.शायद राजनितिक दबाव भी काम कर रही इसलिए जोन-५ चाह कर भी कामठी सह जोन-५ अन्तर्गत क्षेत्र में अमन-चैन कायम नहीं कर पा रहा है.इसलिए कामठी के जागरूक नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जोन-५ अन्तर्गत अपराध करने वाले सह आपराधिक गतिविधियों के हवा देने वालों पर भी मकोका के तहत कार्रवाई करने का देश दे.मुख्यमंत्री ने विगत माह कामठी में पुलिस के एक कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण के दौरान संबोधन में कहा था कि कामठी को अपराध मुक्त शहर बनाने में कोई समझौता नहीं करेंगे।

 – राजीव रंजन कुशवाहा