Published On : Mon, Dec 3rd, 2018

नागपुर की निकिता और प्राजक्ता ने मंगलोर हाफ मैराथन में जीता गोल्ड

Advertisement

नागपुर- कुछ दिन पहले मंगलोर में इंटर-यूनिवर्सिटी अथेलिटिक्स हाफ मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें नागपुर यूनिवर्सिटी में पढ़नेवाली दो छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था और जीत हासिल कर नागपुर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया.

मंगलोर में संपन्न हुई इंटर-यूनिवर्सिटी अथेलिटिक्स स्पर्धा में 21 किलोमीटर हाफ मैराथॉन में पहला नंबर हासिल कर गोल्ड हासिल करनेवाली नागपुर यूनिवर्सिटी की निकिता राऊत और ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री स्पर्धा में 10 किलोमीटर में दूसरा स्थान और 5 किलोमीटर में तीसरा स्थान लेकर 78 सालों के बाद इतिहास रचनेवाली प्राजक्ता गोडबोले का सत्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से किया गया.

दोनों खिलाड़ियों को प्राइड ऑफ़ इंडिया किताब देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एबीवीपी के महानगर मंत्री वैभव बावनकर, सहमंत्री अमित पटले, करण खंडारे, ईश्वर रेवनशेट्ये समेत अन्य कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद थे.