Published On : Wed, Nov 22nd, 2017

चाइना की तर्ज पर नागपुर मेट्रो शहर में विकसित करेगी पब्लिक बाईसिकल हाईरिंग स्कीम

Advertisement


नागपुर: पर्यावरण संवर्धन को लेकर चाइना में शुरू काम को नागपुर में भी अंजाम दिया जायेगा। विश्व भर में शुरू ईंधन की खपत रोकने की चर्चा के बीच चाइना के ग्वांगजाऊ शहर ने स्मार्ट डॉकलेस पब्लिक बाईसिकल हाईरिंग स्कीम की मदत से इस दिशा में बड़ा काम किया है। महा मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश दीक्षित हालही में चाइना का दौरा कर लौटे है। अपने इस दौरे में उन्होंने ग्वांगजाऊ शहर और मेट्रो से जुडी इस स्किम का भी मुआयना किया। चाइना के प्रगतिशील शहर में शुरू इस स्किम की तारीफ करते हुए दीक्षित ने इसे नागपुर मेट्रो के माध्यम से शहर में शुरू करने की बात कहीं। इस स्किम के अंतर्गत मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराये से बाइक उपलब्ध होगी।

इस योजना को एप्प के माध्यम से जोड़ा जाएगा। बाइक में क्यूआर सिस्टम होगा जिसके माध्यम से बाइक की लोकेशन की पल पल की जानकारी उपलब्ध होगी। इस योजना के लिए मेट्रो एनएमआरसीएल द्वारा महानगर पालिका से जल्द समन्वय किया जायेगा। इस योजना के लिए मेट्रो स्टेशन से 500 मीटर के फुटपाथ को न केवल खुद विकसित करेगी बल्कि उसके आगे की जगह के विकास के लिए एनएमसी से अपील की जाएगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चिंचभवन से खापरी के बीच जॉय राइड के साथ ही इस स्किम को भी लॉन्च किया जायेगा।