-इस बार भी फ़ीस रहेगी 7 हजार रुपए
नागपुर- पीएचडी करनेवाले विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने कोर्स वर्क का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह कोर्स वर्क 10 दिनों के लिए होगा. इस बार भी इस कोर्सवर्क की फीस 7 हजार रुपए ही रखी गई है. जिसके कारण पीएचडी करनेवाले विद्यार्थी एक बार फिर परेशान होंगे. पीएचडी कोर्स वर्क 26 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक होगा, इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 10 नवंबर रखी गई है. और इसी के साथ दूसरा कोर्स वर्क 10 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को 1 दिसंबर तक आवेदन भरना होगा. दोनों में 50-50 विद्यार्थियों की सीटे हैं.
कोर्स वर्क की बात करें तो कोर्स वर्क वह होता है, जिसे पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों को कोर्स वर्क सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय में जमा करना होता है. कोर्स वर्क के बिना कोई भी विद्यार्थी पीएचडी नहीं कर सकता. हालांकि नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू किया गया कोर्सवर्क केवल नागपुर यूनिवर्सिटी में ही शुरू है और राज्य के बाकी विश्वविद्यालयों में आयसीएसएसआर और ऑनलाइन 10 दिनों का कोर्सवर्क शुरू है. जिसके कारण विद्यार्थीयो को भी इसी कोर्स के सहारे पीएचडी करना पड़ता है.