Published On : Wed, Apr 4th, 2018

जेईई के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी ने फिर आगे की परीक्षा की तारीख

Advertisement

Nagpur University
नागपुर: अभी हाल ही में दीक्षांत समारोह के लिए लगभग 129 परीक्षाओं को 24 मार्च की बजाए 8 अप्रैल को लेने का निर्णय नागपुर यूनिवर्सिटी ने लिया था. लेकिन 8 अप्रैल को सीबीएसई द्वारा इंजीनियरिंग के लिए ली जानेवाली परीक्षा ‘जेईई -मेन्स ‘ होने के कारण एक बार फिर यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दिया है. इस बारे में यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर नया टाइम टेबल जारी किया है. 9, 10, 11, 13 और 15 अप्रैल को सम्बंधित परीक्षा होनेवाली है. ‘जेईई -मेन्स’ के ऑफलाइन परीक्षा के लिए नागपुर में परीक्षा केंद्र होते हैं.

इस परीक्षा में बड़ी तादाद में नागपुर समेत नागपुर जिले के आसपास के विद्यार्थी भी परीक्षा देते हैं. इसमें नागपुर के ही हजारों विद्यार्थी शामिल हैं. सीबीएसई द्वारा स्लंग्नित स्कूलों के साथ ही अनेक स्कूल भी यह परीक्षा लेते हैं और कई स्कूलों को परीक्षा केंद्र भी बनाया जाता है. जिसके कारण परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है. 73 विषयों की परीक्षा 9 अप्रैल को, 28 विषयों की परीक्षा 15 अप्रैल को होगी. परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के बारे में विद्यार्थी नागपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल भी देख सकते हैं.