Published On : Wed, Jul 22nd, 2015

नागपुर (कोराडी) : तेजस्विनी हायस्कूल के विद्यार्थियों को गणवेश वितरित

Advertisement


Nagpur  Uniform distributed
कोराडी (नागपुर)।
यहां की तेजस्विनी हायस्कूल महादुला में 15 विद्यार्थियों को शालेय गणवेश वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान श्री जगदम्बा लोकसेवा प्रतिष्ठान की कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति बावनकुले उपस्थित थी.

कार्यक्रम में ज्योति बावनकुले ने कहां कि, जगदंबा प्रतिष्ठान हर वर्ष गरीब, होनहार, जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढाई में मदद करता है. नोटबुक से लेकर सभी खर्च में हम सहयोग करते है. बच्चों ने अच्छे मार्क्स लेकर भविष्य सवांरे. इस दौरान शीतल रोकड़े, हफीज पिंजारी, आकाश चवरे, पियूष कावले, नरेंद्र शेंडे, आजम रहांगडाले, विजेता बुरे, पियूष जामखुरे इन छात्रों को गणवेश वितरित किया गया.

संस्था की ओर से देशमुख, विकास धारपुड़े, प्रतिक पराते, कपिल राहागंडाले, सनी ढोमने, बाबुराव सोनवणे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन मिलिंद गडेकर ने किया.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement