Published On : Thu, Sep 6th, 2018

ब्रेक के बाद पेट्रोल-डीजल ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड

नागपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को कोई इजाफा नहीं किया गया. लेकिन थोड़ी राहत के बाद आज फिर बढोत्तरी का सिलसिला जारी हो गया है. नागपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे और डीजल के दाम में 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. नागपुर में एक लीटर पेट्रोल 86.88 रुपये और डीजल 74.79 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 86.91 रुपये और डीजल 75.96 प्रति लीटर बिक रहा है.

अन्य महानगरों की बार करें तो चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 82.62 रुपये और डीजल 75.61 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 82.41 रुपये और डीजल 74.40 रुपये प्रति लीटर है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना वृद्धि हो रही है, जिससे कीमतें नित नई ऊंचाइयां छू रही है.

Advertisement

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल का भाव 79.31 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल में स्थिरता बनी रही और कीमतें क्रमश: 82.22 रुपये, 86.72 रुपये, 82.41 रुपये प्रति लीटर रहीं. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें बुधवार को क्रमश: 71.34 रुपये, 74.19 रुपये, 75.74 रुपये और 75.39 रुपये प्रति लीटर रहीं.

गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement