Published On : Mon, Sep 11th, 2017

नागपुर से हैदराबाद का सफर महज तीन घंटे में!

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र की शीतकालीन राजधानी नागपुर और मोतियों के शहर हैदराबाद के बीच की दूरी कम हो सकती है. नई योजना के अमल में आते ही दोनों शहरों के बीच की रेल यात्रा में लगने वाले नौ घंटे की जगह मात्र तीन घंटे लगेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे ने इन दो शहरों को जोड़ने वाले एक सेमी हाईस्पीड कारिडोर का खाका तैयार किया है.

रेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय ने रूपरेखा तैयार करने के लिए रूसी रेलवे के साथ एक संयुक्त व्यवहार्यता और क्रियान्वयन अध्ययन शुरू किया है जिसके बाद इसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा. रेलवे की योजना उस वर्तमान स्थिति का फायदा उठाने की है कि इन दोनों शहरों के बीच कोई सीधी उड़ान सेवा नहीं है.

फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच की 584 किलोमीटर की दूरी को वर्तमान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से न्यूनतम नौ घंटे का समय लगता है.