Published On : Wed, Dec 31st, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर: हेलमेट में छिपे ज़हरीले कोबरा से बाल-बाल बचा परिवार, वाइल्डलाइफ रेस्क्यूर शुभम की बहादुरी

Advertisement

नागपुर के सेमिनरी हिल्स क्षेत्र स्थित मानव सेवा कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाली मिताली चतुर्वेदी के घर में रखे एक हेलमेट के अंदर ज़हरीला कोबरा सांप छिपा मिला, जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई।

दोपहर करीब 2 बजे हेलमेट के भीतर से अचानक फुफकारने की आवाज़ सुनाई दी। जब परिवार के सदस्यों ने पास जाकर देखा तो हेलमेट के अंदर कोबरा सांप दिखाई दिया। यह देख मिताली चतुर्वेदी और उनके परिवार के लोग घबरा गए। कुछ ही देर में कॉलोनी के अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और भय का माहौल बन गया।

घटना की सूचना तुरंत नागपुर के जाने-माने वाइल्डलाइफ रेस्क्यूर और वाइल्ड एनिमल्स एंड नेचर हेल्पिंग सोसायटी के अध्यक्ष शुभम जी.आर को दी गई। सूचना मिलते ही शुभम जी.आर मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी, साहस और कुशलता के साथ हेलमेट में छिपे ज़हरीले कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। बाद में उस कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास, जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

Gold Rate
31 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,34,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,24,700 /-
Silver/Kg ₹ 2,38,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विशेषज्ञों के अनुसार, कोबरा के ज़हर में न्यूरोटॉक्सिक वेनम पाया जाता है, जो काटने के बाद 40 से 45 मिनट के भीतर इंसान की जान भी ले सकता है।

इस दौरान शुभम जी.आर ने कहा कि सांप अक्सर भोजन की तलाश में या सुरक्षित स्थान खोजते हुए घरों के आसपास आ जाते हैं। सांप पर्यावरण और प्रकृति के संतुलन के लिए बेहद जरूरी होते हैं, इसलिए उन्हें नुकसान पहुंचाने के बजाय सुरक्षित तरीके से पकड़कर उनके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ देना ही सबसे सही समाधान है।

इस समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और एक बार फिर वाइल्डलाइफ रेस्क्यूर की भूमिका की अहमियत सामने आई।

Oplus_131072

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement