Published On : Thu, Dec 6th, 2018

नागपुर सीरसपेठ : जुआ अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार

Advertisement
gambling

Representational Pic

नागपुर: डीसीपी जोन-4 नीलेश भरणे को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर विशेष दस्ते ने सीरसपेठ परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए आरोपियों में भोलेनगर निवासी अतुल अशोकराव काकड़े (40), चंद्रभागानगर निवासी विनोद बकाराम गायधने (48), महात्मागांधीनगर निवासी कृष्णा डोमा वाड़ीभस्मे (44), उदयनगर निवासी प्रमोद भाउराव बागवान (43) और ताजनगर निवासी वसीम शेख लतीफ शेख (34) का समावेश है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीरसपेठ में रहने वाले गुड्डू सोनटक्के के घर पर जुआ चल रहा है. खबर के आधार पर पीएसआई कैलाश मगर, कांस्टेबल मनोज टेकाम, राहुल और देवेंद्र ने घर पर छापा मारा.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आरोपी ताश के पत्तों पर बाजी लगाते रंगेहाथ मिले. इमामवाड़ा थाने में जुगार बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. नकद और मोबाइल सहित 34,350 रुपये का माल जब्त किया.

Advertisement
Advertisement