Published On : Fri, Dec 28th, 2018

स्कूल में बच्चे को मारने पर परिजनों ने की शिक्षक से मारपीट

9 लोगों के खिलाफ जरीपटका पुलिस ने किया मामला दर्ज

Representational Pic

नागपुर : शहर के मेकोसाबाग स्थित शास्त्री सिंधी हिंदी स्कूल के शिक्षक के साथ विद्यार्थी के परिजनों ने मारपीट की. जिसके बाद इस मामले में शिक्षक की ओर से जरीपटका पुलिस स्टेशन में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस हो रही थी. जिसमें 7वी क्लास का बच्चा इस दौरान मस्ती कर रहा था. जिसके बाद स्कूल के शिक्षक राहुल क्षीरसागर को बच्चा गाली देकर भागा. इस बात से शिक्षक ने उसे मारा. यह बात जब बच्चे के परिजनों को पता चली तो वे स्कूल पहुंचे और शिक्षक के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद स्कूल शिक्षक की ओर से जरीपटका पुलिस स्टेशन में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद स्कूल में तनाव और भय का माहौल बना रहा.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल अभ्यंकर का कहना है कि बच्चे के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की गई है. बच्चे के परिजनों ने शिक्षक के साथ ही महिला शिक्षकों के साथ भी मारपीट की है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस घटना पर जरीपटका पुलिस स्टेशन के निरीक्षक पराग पोटे ने बताया कि इस पूरे मामले में शिक्षक राहुल क्षीरसागर की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जिस तरह से शिक्षक के साथ मारपीट हुई है. इससे एक बार फिर स्कूल में मौजूद शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा पर ऊँगली उठना लाजमी है. इस मामले में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद शाहिद शरीफ ने बताया कि आरटीई एक्ट का उल्लंघन हुआ है. अगर बच्चे ने गलती भी की थी तो उसे मारना नहीं चाहिए था. उन्होंने बताया की घटना के बाद वे स्कूल गए और मामले को समझा. बच्चे को मारने की पुष्टि स्कूल के ही अन्य बच्चों ने की है.

Advertisement
Advertisement