Published On : Mon, Jun 3rd, 2019

नागपुर आरपीएफ ने 2440 रुपए की शराब की जब्त

नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त,आर.पी.एफ भवानी शंकर नाथ के निर्देशन में सोमवार को एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमे 2440 रुपए की शराब को जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर स्टेशन पर उप निरीक्षक जी.एस.एडले, प्रधान आरक्षक एस.एम्. गजभिये, प्रधान आरक्षक सुरेश डुलगच, आरक्षक संतोष काम्बले को गश्त के दौरान नागपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. – 02 पर खड़ी ट्रेन नं. – 12804 निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के कोच नं. एस- 02 में एक बैग संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी, आस-पास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसीने भी अपना मालिकाना हक़ उस बैग पर नहीं जताया. इसके बाद बाद शक के आधार पर बैग को खोलकर देखने पर उसमे शराब कि बोतले पाई गई.

जिसे आरपीएफ थाना लाकर दो पंचो के सामने बैग को चेक करने पर उसमे 16 बियर की बोतले तथा 2 अंगेजी शराब की बोतले कुल 18 बोतले,जिसकी किमत 2440/- रूपये पायी गई . इसके बाद निरीक्षक आर.आर.जेम्स के आदेशानुसार पकड़ी गई शराब की कुल 18 बोतले, जिसकी कीमत 2440 रुपये को आगे कार्रवाई के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement