Published On : Thu, Nov 29th, 2018

नागपुर आरपीएफ ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से 500 बोतल देसी शराब की जब्त

Advertisement

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन से लावारिस हालत में 5 बैगो से कुल 500 बोतल देसी शराब जब्त की गई है.

पूरी जानकारी के अनुसार गुरुवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के साथ संयुक्त रूप से आरपीएफ गश्त के दौरान प्लेटफार्म न 2 पर खड़ी ट्रेन न – 02194 तिरुनवेलली एक्सप्रेस के सामने के जनरल कोच मे 5 बैग लावारिस हालत में दिखाई दिए.

जिस पर स्टाफ द्वारा आस – पास के यात्रियो से पूछताछ करने पर किसी ने भी उन बैगो पर अपना मालिकाना हक नही जताया. शक के आधार पर स्टाफ द्वारा बैग को खोलने पर उसके अंदर देशी शराब की कुल 500 बोतले दिखाई दी. जिसकी कुल कीमत 13 हजार रुपये आकि गई.

निरीक्षक वी.एन.वानखेडे के आदेशानुसार उपनिरीक्षक राजेश औतकर द्वारा पकडी गई शराब की कुल 500 बोतले को आगे कि कार्रवाई के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले किया गया है.