Published On : Sat, Mar 19th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

वो 5 स्टेशन जहां पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं रेल यात्री, दूसरे नंबर पर नागपुर स्टेशन

Advertisement

भारत में रेल यात्री किस स्टेशन पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं.. क्या आप ये जानते हैं. ऐसे में सभी के जवाब दिल्ली, कोलकता या मुंबई, चेन्नई के तौर पर होंगे. लेकिन ये जवाब गलत हैं. न दिल्ली, न मुंबई, न चेन्नई, न कोलकता, न पटना, न बेंगलुरू और न ही प्रयागराज. सबसे ज्यादा जिस स्टेशन पर रेलवे यात्री खाना मंगवाते और खाते हैं वो है इटारसी रेलवे स्टेशन. यहां पर लोग सबसे ज्यादा खाने का ऑनलाइन ऑर्डर देते हैं. आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो रेलवे स्टेशनों पर खाना मंगवाने के पर पहले नंबर पर आने वाले इटारसी रेलवे स्टेशन पर हर महीने 18 हजार मील सप्लाई होती हैं.

कौन किस नंबर पर

Gold Rate
23 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,57,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,46,800/-
Silver/Kg ₹ 3,29,800 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो खाने की सप्लाई के मामले में दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े स्टेशन तो टॉप फाइव की लिस्ट में कहीं भी नहीं आते हैं. इटारसी रेलवे स्टेशन के बाद देखा जाए तो दूसरे नंबर पर नागपुर स्टेशन है, जहां पर हर महीने 17 हजार मील सप्लाई होती हैं. इसके बाद भोपाल में 16 हजार, विजयवाड़ा में 15800, और पांचवे नंबर पर सूरत आता है जहां पर 14800 मील हर महीने सप्लाई होती हैं.

टॉप 10 में भी कहीं नहीं

बड़े मेट्रो शहरों के स्टेशन तो टॉप 10 में भी अपनी जगह कहीं नहीं बना सके. टॉप 10 की तरफ गौर किया जाए तो, छठे नंबर पर भुसावल रेलवे स्टेशन आता है जहां पर हर महीने करीब 12200 लोग ऑनलाइन मील ऑर्डर करते हैं. उसके बाद रतलाम 12000, बड़ौदा 11700, झांसी 11400 और अहमदाबाद 11000 के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है.

आखिर क्यों बड़े स्‍टेशन पीछे
आखिर दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई जैसे बड़े स्टेशनों पर खाने की सप्लाई कम होने के पीछे क्या कारण है. इस बात पर रेलवे की स्टडी के अनुसार इन बड़े स्टेशनों से ज्यादातर ट्रेनें या तो शुरू होती हैं या फिर यहां पर खत्म होती हैं. जबकि लोग खाना उन स्टेशनों पर ज्यादा बुक कराते हैं जहां से ट्रेन डिनर या लंच के समय गुजर रही हों.

सैकड़ाें स्टेशनों पर खाना सप्लाई की सुविधा
रेलवे में 300 स्टेशनों पर ऑनलाइन खाना सप्लाई करने की सुविधा मौजूद है. यहां हर रोज 21000 से ज्यादा मील सप्लाई होते हैं. यह खाना रेलवे के 1800 से ज्यादा एक्टिव वेंडर्स बनाते और सप्लाई करते हैं. रेलवे के पास फिलहाल zoop, rail reciepi, yateribhojan.com जैसे 11 एग्रीगेटर्स हैं. जबकि रेलवे के साथ b2c यानी business to consumers के तौर पर phone pay, just dial, google pay और make my trip जैसी कंपनियां भी जुड़ी हुई हैं. कोविड की वजह से रेलवे की खानपान सेवा बंद पड़ी थी. लेकिन अब वह शुरू हो गई है. वहीं ऑनलाइन मील बुकिंग भी अब प्री- कोविड के स्तर पर पहुंच गई है. ये आंकड़े जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही इस में और तेजी आएगी.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement