पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
नागपुर: महाराष्ट्र की उपराजधानी मे आए एक चौंकाने वाले वीडियो में, एक अपराधी को पुलिस वैन के अंदर ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ का आनंद लेते हुए वीडियो मे कैद किया गया, चाकचौबंद “‘पुलिस सुरक्षा’ में यह अपराधी मजे लेता दिखाई दे रहा है । इसके मित्र पुलिस वैन में बैठकर क्या बाते कर रहे और आरोपी फोन पर किससे बाते कर रहा है इस तरफ पुलिस कर्मियों का बिल्कुल ध्यान नही है बल्कि वे इस अपराधी को मदत करते दिखाई दे रहे है । यह वाक्या जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने बुधवार शाम का बताया जा रहा है।
नागपुर टुडे के विशेष संवाददाता द्वारा प्राप्त वीडियो में, एक शातिर और रसूखदार अपराधी को नागपुर सिटी पुलिस के सीआर मोबाइल (एमएच/31/डी झेड/0435) के अंदर बैठे देखा जा सकता है। शाम करीब साढ़े चार बजे अपराधी का दोस्त कार का पिछला दरवाजा खोलता है और चाय, नाश्ता और मोबाइल फोन लेकर उसमें घुस जाता है. इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि अपराधी को एस्कॉर्ट करने के लिए नियुक्त पुलिसकर्मियों को भी अपराधी के दोस्त के साथ चाय और नाश्ते का आनंद लेते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है।
इस वीडियो को देखते ही नागपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण सकते में आ गए है।
नागपुर टुडे से बात करते हुए, पुलिस आयुक्त (सीपी) अमितेश कुमार ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, हमने इस मामले की जांच के आदेश तत्काल दे दिए हैं। उन्होंने आगे बताया कि, किसी भी पुलिसकर्मि द्वारा की गई इसतरह की घोर लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी । देखा जाए तो आएदिन कुछएक पुलिस कर्मी पैसों के प्रलोभन में फसकर इसतरह से आरोपियों का साथ देते है जिसकी वजह से समूचे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है । इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, आरोपी के मित्र सरकारी वाहन में बैठकर आरोपी को चाय नाश्ता तो खिला ही रहे है साथ ही उसे अपना मोबाइल देकर उसकी बात भी करवा रहे है जो कि कानूनन गलत है । इसतरह की हरकत से पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो सकता है ।
– रविकांत कांबले