Published On : Thu, May 4th, 2017

नागपुर चंद्रपुर से भी गंदा शहर, जानिए क्यों?

Advertisement
Swach-Bharat-Abhiyan

File pic


नागपुर:
केंद्र सरकार की ओर से शहरों की सफाई व्यवस्था की रैंकिंग के लिए करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग गुरुवार को जारी की गई. कुल 434 शहरों का सर्वे किया गया था. मध्य प्रदेश का इंदौर सबसे साफ शहर घोषित किया गया है. राजधानी भोपाल को दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. तीसरे नंबर पर विशाखापतनम है. नंबर चार पर गुजरात का सूरत शहर है. पिछली बार टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर खिसक गया. लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण है की नागपुर शहर चंद्रपुर से भी रैंकिंग में पिछड़ गया है. पिछले वर्ष 2016 में नागपुर सफाई के हिसाब से 20वें स्थान पर था तो वही इस बार वह 137वे पायदान पर पहुंच गया है. तो वही चंद्रपुर जो पिछले वर्ष देश के सबसे प्रदूषित शहरो में से एक था वह इस बार 76वें पायदान पर पहुंच गया है.

छठे नंबर पर तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली, सातवेंं नंबर पर दिल्ली एनडीएमसी पर है. नवी मुंबई आठवां, आंध्र प्रदेश का तिरुपति नौवें और दसवें नंबर पर गुजरात का वडोदरा है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 32वें नंबर पर है.

पिछले साल कराए गए सर्वेक्षण के तहत केंद्र सरकार ने 434 शहरों को शामिल किया था. राजधानी को भी सर्वेक्षण का हिस्सा बनाया गया था. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले एक साल के भीतर देश में सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया, जिसमें कुल 18 लाख नागरिकों ने हिस्सा लिया है. यह सर्वेक्षण देश के शहरों व कस्बों की सफाई को लेकर किया गया है. इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ी है.

सर्वे के मुताबिक
-83 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले एक साल में उनका इलाका काफी साफ हुआ है.
-82 फीसदी लोगों के मुताबिक डोर टू डोर कूडा लेने की सुविधा बेहतर हुयी है, साथ ही स्वच्छता सुविधाओं में बेहतरी हुयी है.
-80 फीसदी के कहना है कि पब्लिक टायलेट तक लोगों की पहुंच आसान हुयी है.
-404 शहरों और कस्बों के 75 फीसद इलाके साफ हुए हैं.

सर्वे में पब्लिक टायलेट संख्या बढ़ाने, दिव्यांगों और प्रत्येक टायलेट को जेंडर फ्रेंडली बनाने का सुझाव दिया गया.

नवी मुंबई – 8
पुणे -13
ग्रेटर मुंबई -29
शिर्डी -56
पिंपरी चिंचवड -72
चंद्रपूर -76
अंबरनाथ -89
सोलापूर -115
ठाणे -116
धुळे -124
मीरा भायंदर -130
नागपूर -137
वसई विरार -139
इचलकरंज -141
नाशिक -151
सातारा -157
कुळगाव बदलापूर -158
जळगाव -162
पनवेल -170
कोल्हापूर -177
नंदुरबार -181
अहमदनगर -183
नांदेड वाघाला -192
उल्हासनगर -207
उस्मानाबाद -219
परभणी -229
यवतमाळ -230
अमरावती -231
कल्याब-डोंबिवली -234
सांगली मिरज कुपवाड -237
मालेगाव -239
उदगीर -240
बार्शी -287
अकोला -296
औरंगाबाद -299
बीड -302
अचलपूर -311
वर्धा -313
लातूर -318
गोंदिया -343
हिंगणघाट -355
जालना -368
भिवंडी निजामपूर -392
भुसावळ -433