काटोल (नागपुर)। राष्ट्रीय सिकई मार्शल आर्ट स्पर्धा का आयोजन 21 जुलाई को बनारशीदास विद्यालय में किया गया था. इस क्रीड़ा कार्यक्रम वार्षिक सभा में डिम्पल का सत्कार किया गया. इस दौरान नागपुर के दीपक समदुरे, क्रीड़ा समन्वयक अनिल अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल के संचालक देशमुख, वालीबॉल प्रशिक्षक राऊत सुधीर बुटे, हरीश गवली, परेश देशमुख, अशोक हगमने उपस्थित थे.
डिम्पल सातवीं कक्षा की छात्रा है. इससे पहले उसने नृत्य स्पर्धा में भी भाग लिया था. अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल के संचालक चंद्रशेखर देशमुख, मुख्याध्यापक छाया मानकर, इंग्लिश स्कूल के मुख्याध्यापिका दिपा पिटर ने डिम्पल की सफलता पर उसका अभिनंदन किया.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement