मंगलवार सुबह देश एक और रेल हादसे का गवाह बना। महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस टिटवाला के पास पटरी से उतर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में इंजन समेत 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं मिल रही है।
हादसे की वजह से लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित
ट्रेन नागपुर से चलकर मुंबई की ओर जा रही थी। रेलवे प्रशासन की ओर से से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे की वजह लैंडस्लाइड भी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे की वजह से लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।
वीडियो: