नागपुर: पूरे देश में अपनी वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी हड़ताल कर रही हैं. महाराष्ट्र में भी यह प्रदर्शन जारी है. पिछले एक हफ्ते से नागपुर के संविधान चौक में सैकड़ों महिलाए वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन अब तक इनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया है. जिसके कारण इनका आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है. इनके कामबंद आंदोलन करने की वजह से नागपुर जिले में बच्चों को मिड डे मील देने का सभी काम पूरी तरह से ठप्प पड़ चुका है और ऐसे में आनेवाले दिनों में अगर इनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो छोटे बच्चों को मिड डे मील नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. नागपुर जिले समेत राज्य में कई ऐसे गाव हैं जहां मिड डे मिल योजना पर ही छोटे बच्चे निर्भर होते हैं.
इस बारे में आयटक और आंदोलन के समर्थक श्याम काले ने बताया कि महिलाओं की एक संगठन मुंबई जानेवाला है और अपनी मांगों का निवेदन सरकार को देनेवाले हैं. आंगनवाड़ी महिला कर्मियों के इस प्रदर्शन से नागपुर जिले में काम प्रभावित हो रहा है. जिसके मद्देनजर सरकार ने इनकी मांगों पर विचार करना चाहिए.