Advertisement
नागपुर – मेयर संदीप जोशी मास्क न पहनकर घूमने वालो और सोसल डिस्टनसिंग के बिना जमावडा बनाकर बैठने वाले लोगो पर बिगड़ पड़े , रोजाना बढ़ते मौत के आकड़ो के बावजुद भी आम जन गंभीर नही है ।
अपने परिवार में संक्रमण देखकर क्या गंभीरता आएगी यही मेयर संदीप जोशी का सवाल था , और उनके द्वारा सरेआम लगाई जा रही डांट फटकार में नगर वासियो के प्रति चिंता के स्पष्ट भाव थे ।
बता दे कल संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 44 था , साथ ही कल ही 1153 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे और यह संख्या एक सच्चे जनप्रतिनिधि को बेचैन करने के लिए काफी है ।
अब तक कुल 19902 पॉजिटिव के साथ 683 मौते नागपुर के नागरिकों की हो चुकी है । बेहद बड़ी जरूरत है सभीको नियमो के पालन के साथ सावधानी बरतने की ।
Advertisement