मानसीक व शारीरिक यातनाए देने की शिकायत
काटोल (नागपुर)। तहसील के हातला में एक विवाहिता ने जलकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार तड़के के 4:00 बजे की है. सलीमुन दिलदार मोहब्बे (32) मृतक है. सलीमुन के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पति दिलदार मोहब्बे सलीमुन को शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाए देता था. इससे तंग आकर सलीमुन ने अपने ही घर के शौचालय में खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली. इसमें सलीमुन 100 प्रतिशत जलने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सोमवार को उसपर अंतिम संस्कार किया गया.
सलीमुन के पिता ने पति दिलदार दादु मोहब्बे (35) के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. शिकायत के आधार पर पति दिलदार मोहब्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ भादंवि की धरा 306 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. आगे जांच पुलिस कर रही है.
Representational Pic