नागपुर : मानकापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रॉपर्टी एजेंट रामप्रसाद तिवारी (53) ने अपनी 18 वर्षीय बेटी पर चाकू और मोगरी से जानलेवा हमला किया और फिर जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना 20 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे प्रकाश में आई। गंभीर अवस्था में रामप्रसाद तिवारी को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटी अभी भी अस्पताल में भर्ती है, और डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिता-बेटी के बीच किसी पुराने संदेह या विवाद ने गुरुवार को तीखी बहस का रूप ले लिया। इसी तनाव में तिवारी ने हमला किया और तुरंत बाद जहर निगल लिया।
सूचना मिलते ही थानेदार हरीश कालसेकर के नेतृत्व में मानकापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की पुष्टि के लिए परिजनों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।









