Published On : Sat, Mar 30th, 2019

गडकरी की रैलियों में उमड़ रहा जनसमर्थन, घर घर जनसम्पर्क अभियान का साधा जा रहा लक्ष्य

Advertisement

रैल्ली के माध्यम से घर घर जनसम्पर्क

नागपुर:-लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, मतदाताओं में मतदान की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रचार कार्यलय शूरु होने के बाद से ही सभी 6 विधानसभा के 38 प्रभागों में से हर प्रभाग में युति द्वारा संयुक्त रेलियं निकाली जा रही हैं. विधायक सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, अनिल सोले, गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, मिलिंद माने, सुलेखताई कुंभारे, प्रकाश जाधव, भूपेश थुलकर, सतीश लोणारे,प्रेमकुमार मिश्रा, वैभव गुप्ता, राजन वाघमारे, भाऊ दामले,सूर्यमणि भिवगड़े, बाला घरड़े, सन्दीप जोशी, प्रवीण दटके, संदीप जाधव, किशोर पलांदुरकर, भोजराज डूम्बे की माइक्रो प्लानिंग के तहत प्रचार के विभिन्न कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. इसमे मुख्यतः रैलियों का आयोजन शुरू किया गया है.

रैलियों में दक्षिण में शहर अध्यक्ष विधायक सुधाकर कोहले, संजय ठाकरे, विनोद थुल,किशोर कुमेरिया, राजेश कनोजिया, महेश महाडिक,संजोग राठोड, गजानन चाकोले, रमेश सिंगारे, कैलाश चुटे, पश्चिम नागपूर मे आमदार सुधाकर देशमुख, पूर्व में विधायक कृष्णा खोपड़े, महेंद्र राऊत, बाल्या बोरकर, चेतना टांक, भीमराव मेश्राम, मोहन गुरूपंच ,रवनिश पांडे, योगेश न्यायखोर, हितेश जोशी, सेतराम सेलोकर, देवेंद्र काटोलकर, धर्मपाल मेश्राम, बंटी कुकडे, नरेंद्र लांजेवार, संजय अवचट, सुनील कोठे,गुड्डू राहंगडाले, उत्तर मंडल में मिलिंद माने, अशोक मेंढे, राजन वाघमारे, बालू घरडे, शिवसेना के किशन ठाकरे, सुनील बनर्जी, मनोज शाहू, किसन प्रजापति ,विक्की कुकरेजा,दिलीप गौर,नवनीत तुली,प्रभाकर येवले आदि.

दक्षिण पश्चिम में महापौर नन्दा जिचकार, संदीप जोशी,रमेश भंडारी,दिगंबर ठाकरे, विकास आंभारे,राम कुकडे,मनोज नलाडे,प्रेमकुमार मिश्रा,वैभव गुप्ता, राजन वाघमारे,प्रविण जुमळे,प्रविण शर्मा, मनोज कालबांडे,राजू हडप आदि.

पश्चिम नागपुर में सुधाकर देशमुख, किसन गावंडे, संदीप जाधव,सुनील मित्रा हरीश लांजेवार,विकास आंभारे, दीगाम्बर ठाकरे,राम कुकडे, मनोज नलाडे,संजय बंगाले,भूषण शिंगणे,मायाताई ईवनाते, सुनील अग्रवाल, जगदीश ग्वालबनशी आदि.

मध्य मण्डल में आमदार गिरीश व्यास,आमदार विकास कुंभारे,बंडू राऊत,गुड्डू त्रिवेदी, दयाशंकर तिवारी,राजेश बागड़ी, प्रवीण दटके,मोहन मते,अशोक मानकर,श्रीपाद रिसालदार, प्रमोद पेंडके, सूरज गोजे,संदीप पटेल ,वसंता डोंगरे, महेश उमरेडकर, जयंत टेम्भूरकर,श्रीकांत आगलावे,भास्कर पराते, राजू धकाते,आदि के आलावा क्षेत्र में रहने वाले सभी पदाधिकारी रैलियो में शामिल हो रहे हैं.

रैली के माध्यम से सभी पदाधिकारी सुबह 9 से 12 एव संध्या 5 से 9 बजे तक प्रभाग में रहने वाले सभी नागरिकों के घर घर जाकर संपर्क कर उन्हें केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का मनोगत दे कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. रैलियों में “कहो दिल से नीतिनजी फिर से”विकास पुरूष नितिन गडकरी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है”, “अब की चोट करारी है, नीतिनजी सब पर भारी है” जैसे अनेक नारे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाकर उत्साह बढ़ाया जा रहा है. इन रैलियो में युति में शामिल सभी पक्षों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहते हैं.